India Vs South Africa : Virat Kohli waves at a Virushka poster during the 2nd ODI | वनइंडिया हिंदी

2018-02-05 20

There was a funny moment during the match, when Kohli waved at a fan who was holding up a Virushka wedding picture. Kohli got married to Bollywood superstar Anushka Sharma back in December, as one of India’s most loved couples became the most talked about couple in India. Kohli was extremely pleased after the win, and paid tribute to his bowlers who really set up the win for his side.

दूसरे वनडे के दौरान साउथ अफ्रीका की टीम बल्लेबाजी कर रही थी। तब 32वें ओवर में विराट कोहली बाउंड्री पर फील्डिंग कर रहे थे। उस वक्त उनके पीछे जो दर्शक खड़े थे उन्होंने हाथ में विराट कोहली और अनुष्का शर्मा का पोस्टर पकड़ा हुआ था। वे विराट का उत्साह बढ़ा रहे थे। यह पोस्टर दोनों की शादी के वक्त वाली तस्वीर का था। तस्वीर के साथ शादी मुबारक भी लिखा हुआ था। विराट की नजर पोस्टर पर पड़ी तो उन्होंने फैंस का धन्यवाद किया और फील्डिंग पर ध्यान देने लगे। इसके कुछ देर बाद ही साउथ अफ्रीका की टीम ऑलआउट हो गई थी और विराट वहां से हट गए थे।